अंबिकापुर: चेन स्नेचिंग के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गला हुआ सोना सहित लगभग 10 लाख का सामान जब्त किया।

जानकारी  के अनुसार अनिल कुमार शाह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 अप्रैल कों मेरे पिता व मां स्कूटी मे बैठाकर रिस्तेदारो के घर लक्ष्मीपुर की ओर आ रहे थे कि बीच रास्ते मे अस्पताल रोड मणीपुर के पास पीछे से एक लाल रंग की मोटरसायकल मे सवार 02 अज्ञात युवको द्वारा अपने मोटरसायकल कों प्रार्थी के पिता की स्कूटी से सटाते हुए माँ के गले मे पहना हुआ सोने के चैन कों झपटमारी कर ले गए हैं, आस पास खोजबीन करने पर नही मिले हैं, सोने का चैन 15 ग्राम किमती लगभग 80000 रुपये का होना बताया गया।घटना की जानकारी अपने पुत्र कों देने पश्चात प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया हैं, जिसके रिपोर्ट पर  अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास मे लगे सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की पहचान कर आरोपियों के सम्बन्ध मे सायबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया  तो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) मंजय कुमार नट उम्र 32 वर्ष (02) राजेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी दीवानपुर  जशपुर का होना बताया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर आकर चैन स्नेचिंग की घटना  करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लाल रंग का मोटरसायकल  जब्त किया गया हैं एवं आरोपियों से सोने के चैन के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उक्त चैन के सम्बन्ध मे गोलमोल जवाब दिए जाने पर आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने गाँव मे फेरी करने वाले सोनार से उक्त सोने के चैन कों गलवाकर अपने कब्जे मे रखे नये ट्रायबर रेनाल्ट कार के ड्राइवर सीट के पीछे छुपाकर रखना स्वीकार किया गया।जो आरोपियों के निशानदेही पर उक्त सोने के चैन का गलाया हुआ सोना लगभग 15 ग्राम सहित रेनाल्ट कार कों बरामद किया गया हैं।आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!