{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

Jashpur Police Arrests Two in Rape and Molestation Case: जशपुर पुलिस ने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सख्त रूख अपनाते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

दुष्कर्म का फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

लंबे समय से फरार वासिफ अंसारी (29 वर्ष), निवासी ईदगाह मोहल्ला, सिमडेगा (झारखंड) को पुलिस ने झारखंड के रांची क्षेत्र से गिरफ्तार किया। दरअसल 28 वर्षीय आदिवासी युवती ने जनवरी 2024 में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी वासिफ अंसारी ने 2019 में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और 2023 तक संबंध बनाए रखे। शादी से इनकार करने पर युवती ने मामला दर्ज कराया, जिसके तहत धारा 376(2)(ढ), 493  एवं 3(2-5) एससी/एसटी एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया गया।  पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक भावेष समरथ और सायबर सेल की टीम ने 15 दिनों की लगातार तलाश के बाद आरोपी को रांची के पुंदाग इलाके से गिरफ्तार किया। 

विवाहिता के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

वहीं दूसरे मामले में 26 नवंबर 2024 की रात एक 22 वर्षीय विवाहिता ने शिकायत की कि गांव के आरोपी इन्दर कीसाय (30 वर्ष) ने उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ की। मना करने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 28 नवंबर 2024 को जंगल में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 332(ख) और 74 के तहत केस दर्ज किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!