सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करनेे के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर बसदेई पुलिस ने दो लोगों को 2 मोटर सायकल सहित पकड़ा जिनके कब्जे से गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में शनिवार को बसदेई पुलिस न मुखबीर की सूचना पर ग्राम बंजा में घेराबंदी कर दो मोटर सायकल सहित 2 व्यक्ति राम चौधरी पिता गुलाब चौधरी उम्र 24 वर्ष एवं सत्य नारायण चौधरी पिता लालसाय चौधरी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम महेशपुर, चौकी लटोरी का पकड़ा गया जिनके कब्जे से 2 किलो 60 ग्राम गांजा कीमत 24 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त दोनों मोटर सायकल जप्त करते हुए आरोपियों के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, एएसआई मानिकदास, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, आरक्षक निलेश जायसवाल, सुरेश साहू, देवदत्त दुबे, बाबुनाथ पोर्ते, महेन्द्र प्रताप सिंह सक्रिय रहे।