बलरमपुर: बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने 60 बोरी यूरिया के साथ एक आरोपी व पिकअप वाहन को जप्त किया है।दरअसल खेती किसानी का समय नजदीक आते ही यूरिया खाद के बिचौलिये जिले में सक्रिय हो जाते हैं।इसको लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लगातार अवैध यूरिया का ट्रांसपोर्टिंग एवं भंडारण पर कार्रवाई करते हुए रघुनाथनगर थाना के ग्राम पंचायत पंडरी से उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ खपाने ला रहे पिकअप वाहन क्रमांक up 64 t 3178 को 60 बोरी यूरिया के साथ गिरफ्तार किया है। वही पिकअप चालक का नाम प्रेमचंद गुप्ता पिता हरि शंकर गुप्ता उम्र 34 वर्ष थाना आंधीरा जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश का निवासी है। पुलिस ने उक्त मामले में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश करते हुए आरोपी को जेल भेजा है।इस मामले में जानकारी देते हुए वाड्रफनगर एसडीओपी ने बताया कि जप्त की गई यूरिया की कीमत लगभग ₹22000 और पिकअप वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए कुल ₹272000 की जब्ती कार्रवाई की गई है।
एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा वाड्रफनगर