बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भेस्की में टाटा कार्ड नम्बर के जरिए युवक से 115019 रुपए ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।


थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि ग्राम भेस्की निवासी 30 वर्षीय दिलराम तिग्गा पिता सोमारू तिग्गा बरियों पुलिस चौक पहुंच केस दर्ज कराया था कि 12 मई 2023 को प्रार्थी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल नम्बर 8777419882 से फोन कर बोला की तुम्हारे केडिट कार्ड का वेरिफिकेशन के लिए कॉल किया हूं एसबीआई मेन ब्रांच से बोल रहा हूं। आपके केडिट कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा तो उस ओटीपी को बताईएगा तो आपका ऑनलाईन वेरिफिकेशन कम्पलिंट हो जाएगा और आप केडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है। अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आकर मोबाइल नम्बर पर आई ओटीपी को बता दिया। अज्ञात व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल फोन पर एनी डेस्क एप्प डाउनलोड कर लिया। इसके बाद खाते से 95322 रूपए एवं केडिट कार्ड से 19697 रूपए कुल 115019 रूपए का ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गया। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। सायबर सेल की टेकनिकल टीम गहनता से टेकनिकल इनपुटो का उपयोग कर एवं टेकनिकल इनपुट से प्राप्त जानकारी मिली कि उक्त मोबाइल धारक ग्राम सरहेता थाना पाथरोल जिला देवघर बांसमाता थाना कुंडा जिला देवघर झारखंड निवासी 19 वर्षीय सुमन मेहरा पिता राजेंद्र मेहरा व अन्य की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन ठगी किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जंगल में रहकर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरहेता थाना पाथरोल जिला देवघर निवासी 19 वर्षीय सुमन मेहरा पिता राजेंद्र मेहरा व ग्राम बांसमाता थाना कुंडा जिला देवघर झारखंड निवासी 30 जितेंद्र दास पिता शिवनारायण दास को गिरफ्तार कर जिला देवघर झारखंड से ट्रांजिस्ट रिमांड लेकर राजपुर लाया गया। दोनों आरोपी को राजपुर न्यायालय में किया न्यायालय से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल और 4500 रुपए बरामद किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!