बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंर्तगत कुसमी मार्ग बूढ़ाबगीचा में पिकअप वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस में यूपी से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से पिकअप व टवेरा वाहन ज़ब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कुसमी मार्ग ग्राम बूढ़ाबगीचा निवासी दीपेश कुमार गर्ग पिता अनिल गर्ग ने चार अप्रैल को पुलिस थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि घर के सामने पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी 3058 को खड़ी कर सोने चला गया था सुबह उठकर देखा तो पिकअप वाहन खड़ी नही थी अज्ञात चोरों ने चोरी कर फ़रार हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात के चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर चोरो को तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय व कुसमी एसडीओपी इमानुएल लकड़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी सुधीर मिंज ने चोरो की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के दिन एक सफेद रंग का टवेरा वाहन घटना स्थल के आसपास घुमते दिख रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर टवेरा वाहन का डिटेल निकाला टवेरा वाहन कमांक यूपी 63 क्यू 8990 वाहन स्वामी पर परशुराम बिंदू पिता शंभूनाथ बिंदू केवट निवासी चुनार जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश पहुंचकर परशुराम बिंदू (49), को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने सहयोगी पुनित ठाकुर उर्फ छोटू (28), के साथ पिकअप वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी वाहन चालक का काम करते हैं छत्तीसगढ़ आना जाना करते थे। पुलिस ने चोरो के कब्जे से चोरी का पिकअप व प्रयुक्त वाहन टवेरा को जब्त किया। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी पुनित ठाकुर उर्फ छोटू ठाकुर थाना जिगना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है इसके विरूद्ध चोरी व मारपीट के दर्जनो केस दर्ज हैं व आरोपी परशुराम बिंदू के विरूद्ध थाना मांडा एवं उत्तर प्रदेश के अन्य थानो में कई केस दर्ज है। पुलिस ने दोनो आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!