
अंबिकापुर। सरगुजा जिला के गांधीनगर पुलिस ने हत्या के इरादे से मारपीट करने वाले फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेजा।पूर्व में एक आरोपी हो चुका है गिरफ्तार, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी।
गांधीनगर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रश्मि सिंह ने बताया कि प्रतापपुर नाका खाल पारा निवासी तुषार सिंह ने 16 मार्च को थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता संत लाल सिंह के साथ लगभग 5:30 बजे सकालो मंडी के पास गोविंद उराव, विनोद प्रजापति और एक अन्य व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज और मारपीट किया और फरार हो गए। जिससे वो कोमा में चले गए। पगांधीनगर पुलिस अपराध दर्ज कर लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस ने आरोपी गोविन्द मिंज पिता आत्मा बोस (उम्र 36 वर्ष) निवासी सरगवां थाना गांधीनगर और विनोद प्रजापति पिता अशोक प्रजापति (उम्र 40 वर्ष) निवासी सकालो कोलतापारा थाना गांधीनगर को। गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी गोविन्द मिंज के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कड़ा जप्त किया ।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 352(3), 115(2), 3(5), 109(1) बी. एन. एस. के तहत आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना गांधीनगर से उप निरीक्षक रश्मि सिंह, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक नवल दुबे, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र कुजूर,आरक्षक केवल साहू, कशमुद्दीन अंसारी, रामकेश्वर, घनश्याम देवांगन सक्रिय रहे।