अंबिकापुर: सरगुजा जिले के कोतवाली पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
जानकारी के अनुसार प् दशगेंद्र सिंह ने 27 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 दिसंबर को कलाकेंद्र मैदान कोर्ट गेट के पास से उनकी अपाचे मोटरसाइकिल (क्रमांक CG/10/BE/0930) चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर रजपुरी खुर्द निवासी आरोपी मुकेश उर्फ छोटू चेरवा (उम्र 21) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई।
दूसरा मामला गुलफाम आलम ने 27 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मीना बाजार, कलाकेंद्र मैदान में पार्किंग से उनकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल (क्रमांक CG/15/CD/9493) चोरी हो गई थी। जांच के दौरान आरोपी *इमरान आलम* (उम्र 22, निवासी डिंडो) को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल रिंग रोड के पास से बरामद हुई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। आरोपी मुकेश उर्फ छोटू चेरवा पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है और आदतन अपराधी है।