बलरामपुर: ।बलरामपुर जिले के पस्ता पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन ज़ब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस ने बताया कि ग्राम पस्ता निवासी 38 वर्षीय अज्जू कुमार गुप्ता पिता जवाहर गुप्ता ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि मेटाडोर वाहन सीजी 15 एसी 2136 पिता के नाम पर है। 9 जून की रात्रि में चालक मेटाडोर वाहन को पेट्रोल पंप के बाहर खड़े कर वाहन में सो रहा था। रात्रि करीब ढाई बजे एक सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 16 सीक्यू 2686 में सवार कुछ लोग वाहन के पास आए औऱ डीजल टंकी का ताला तोड़कर डीजल टंकी से करीब 60 लीटर डीजल कीमत 5695 रुपए का चोरी किया।चोरी करने के दौरान चालक चरण गोप उठ गया इसके बाद हल्ला किया सभी चोर स्कार्पियों वाहन में सवार होकर भाग गए। वाहन चालक ने इसकी जानकारी वाहन मालिक को दी। चोरो ने सड़क किनारे खड़े हाईवा ट्रक क्रमांक सीजी 15 इसी 0812 से करीब 150 लीटर डीजल  जिसकी कीमत 14239 रूपए का चोरी किया था।

पुलिस ने ग्राम लदकुड़ जंगल में घेराबंदी कर पुष्पेंद्र लोनी पिता लल्ला सिंह (28), निवासी ग्राम सीलपुर थाना कोतमा व दूसरा नाम प्रदीप कुमार पिता सुंदरलाल महरा (23), निवासी ग्राम गोधन थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया। चोरों ने पुलिस को बताया कि अपने सहयोगी देवा लोनी निवासी पौराधार रामनगर व संतोष लोनी निवासी ग्राम सीलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर के साथ स्कार्पियों सीजी 16 सीक्यू 2686 से डीजल चोरी करने कोतमा से ग्राम पस्ता आना बताया। पेट्रोल पंप के पास खड़े 02 वाहनों से करीब 210 लीटर डीजल चोरी करना बताया तथा उनके कब्जे से स्कार्पियों वाहन तथा 12 प्लास्टिक के जरकेन जिसमें 07 जरकेन में 210 लीटर डीजल भरा था किमत 20000 रूपए, प्लास्टिक पाइप 02 नग, वाहनो के डीजल टैंक, उसमें लगा जाली तोड़ने हेतु प्रयुक्त हथियार प्लास, रीच पाना, नुकीला डंडा जब्त किया। पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी पुष्पेन्द्र लोनी व प्रदीप कुमार महरा को गिरफ्तार किया है। उनके 02 अन्य सहयोगी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने दोनो आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।


इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी विमलेश कुमार सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, देवकुमार कुजूर, रोहित टोप्पो, मनोज कुजूर आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!