सूरजपुर : नशे के खिलाफ सूरजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि बीते दिन थाना झिलमिली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति मोटर सायकल में भारी मात्रा में नशीली दवाई लेकर बिक्री करने ओड़गी से भैयाथान की ओर जा रहे है। थाना झिलमिली पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत कार्यवाही करते हुए ग्राम करकोटी में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित सोहेल खान पिता मोहम्मद अशराफुल खान उम्र 21 वर्ष एवं शाहरूख रजा पिता रियाजुद्दीन खान उम्र 25 वर्ष निवासी मस्जिदपारा, सूरजपुर को पकड़ा जिनके कब्जे से एविल इंजेक्शन 150 नग, नशीली टेबलेट 3300 नग, एम्पुल 100 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन टेबलेट, परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है।

वहीं दूसरे मामले में थाना रामानुजनगर पुलिस ने बीते दिन मुखबीर की सूचना पर ग्राम डगमला में घेराबंदी कर समीर अंसारी उर्फ लाल पिता शाह मोहम्मद उम्र 33 वर्ष निवासी कल्याणपुर, थाना सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली इंजेक्शन 7 नग जब्त किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि ग्राम उमापुर निवासी राजू साहू से नशीली इंजेक्शन खरीदा है। जिसके बाद पुलिस ने राजू साहू पिता दिलेश्वर प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम उमापुर, थाना रामानुजनगर को दबिश देकर पकड़ा। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!