बलरामपुर।बलरामपुर जिले के सनावल पुलिस ने यूपी से झारखंड खपाने ला रहे दो हज़ार लीटर डीजल और 60 लीटर पेट्रोल के साथ दो लोंगो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। ज़ब्त डीजल और पेट्रोल की अनुमानित लागत 2 लाख 6 हजार 240 रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने त्रिशुली बार्डर पर उत्तर प्रदेश की ओर से एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 0014 आता देख रुकवाकर वाहन चालक का नाम पूछा चालक ने अपना नाम हसियत अंसारी पिता ईस्लाम अंसारी निवासी आनंदपुर थाना रामचंद्रपुर और सफिक पिता सदिक निवासी डिण्डो थाना त्रिकुण्डा का रहने वाला बताया पुलिस ने पूछा आप लोग वाहन में किस चीज का परिवहन कर रहे हो तो गोल-मटोल जवाब देने लगे शक होने पर वाहन को चैकिंग Also तो 10 ड्रम में दो हजार लीटर डीजल व साठ लीटर पेट्रोल जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 6 हजार 240 रुपए आंकी गई। पुलिस ने डीजल व पेट्रोल परिवहन करने के संबंध में वैद्य लायसेंस की मांग की मगर दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। पुलिस ने बताया कि पेट्रोल व डीजल को उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ में लाकर उच्च दाम पर बिकी करते थे।पुलिस ने दोनो आरोपी के विरुद्ध धारा 285 भादवीं एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7(2) के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!