जशपुर: गौ-तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस की कड़ी कार्रवाई और बढ़ते दबाव के कारण झारखंड के दो गौ-तस्करों, महफूल अंसारी और रेहान अंसारी ने थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने 19 सितंबर 2024 को रात में इन तस्करों का पीछा कर 36 मवेशियों से भरे तीन पिकअप वाहनों को खरवाटोली जंगल (नारायणपुर) में बरामद किया था, जब तस्कर पुलिस के डर से वाहन छोड़कर फरार हो गए थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी झारखंड से खरसिया के रास्ते मवेशियों की तस्करी कर रहे थे। घटना की जानकारी प्रकाश किस्पोट्टा नामक स्थानीय व्यक्ति ने दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन पिकअप वाहनों में क्रूरतापूर्वक भरे गए मवेशियों को मुक्त कराया। इन मवेशियों की कीमत करीब 12.02 लाख रुपये बताई गई है।आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के अनुसार, “आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके कारण महफूल अंसारी और रेहान अंसारी ने 26 सितंबर 2024 को आत्मसमर्पण कर दिया। तस्करी में इस्तेमाल किए गए पिकअप वाहनों की भी राजसात की जाएगी। अब तक कुल 17 वाहनों को राजसात किया जा चुका है।”गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, और जप्त मवेशियों को सुरक्षित गौशाला में भेजा गया है।