बलरामपुर:  कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ  रेना जमील के नेतृत्व में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के त्वरित क्रियान्वयन हेतु कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्री मैट्रिक बालक छात्रावास महाराजगंज बलरामपुर में आयोजित किया गया।

उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित कुशल प्रशिक्षकों को राज्य मास्टर ट्रेनर  मयंक पटेल एवं माला तिवारी के द्वारा उल्लास कार्यक्रम का लक्ष्य उद्देश्य एवं क्रियान्वयन, स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका, उल्लास प्रवेशिका एवं संदर्शिका का परिचय तथा भाषा एवं गणित पाठ योजना संबंधित विषयों पर केन्द्रित जानकारी विस्तार से बताया गया। उल्लास कार्यक्रम हेतु उल्लास एप्प की जानकारी, सिखने सिखाने की नावाचारी गतिविधियों तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान परीक्षा संबंधी विषयों की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षकों को दिया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  डी.एन. मिश्रा  द्वारा  प्रशिक्षकों को संबोधित कर उन्हें उल्लास कार्यक्रम के त्वरित क्रियान्वयन हेतु स्वयंसेवी शिक्षकों के बीच बेहतर वातावरण निर्माण कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु  प्रेरित किया गया।

जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा  रामप्रकाश जायसवाल द्वारा कहा गया कि उल्लास कार्यक्रम के माध्यम से असाक्षरों को साक्षर बनाने में आपकी सहभागी अत्यंत आवश्यक है आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर आगामी दिवसों में ब्लॉक/संकुल स्तर आयोजित होने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों को कक्षा संचालन हेतु उत्साह भर कार्य करने को कहा।
जिला स्तरीय आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से चिन्हांकित 10-10 कुशल प्रशिक्षक जिनमे पांच महिला एवं पांच पुरूष कुल 60 प्रशिक्षक सम्मिलित हुए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!