
सूरजपुर: कलेक्टर इफ़्फत आरा के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिले के सभी जनपदों में स्वच्छता अंतर्गत ओ.डी.एफ. प्लस और स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 पर कार्यशाला,प्रशिक्षण आयोजित की जा रही है।
इसी तारतम्य में 09.01.2023 एवं 10.01.2023 को जनपद पंचायत सूरजपुर में कार्यशाला आयोजित की गई। दो दिवसीय इस कार्यशाला में शामिल सचिव, सरपंच और स्वच्छाग्रहियों के आपसी समन्वय कर ग्राम पंचायत में कार्य करने पर चर्चा की गई। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत कचरे का घरेलू स्तर पर पृथक्करण से लेकर उचित निपटान की प्रक्रिया एवं तरल अपशिष्ट का किचन गार्डन, सोख्ता गड्ढा के माध्यम से उचित प्रबंधन किए जाने, प्लास्टिक कचरे के दुष्परिणाम व उचित निपटान, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 विषय एवं अधिक से अधिक मॉडल ग्राम तैयार किए जाने की प्रक्रिया तथा जीडीपी में 15 वां वित्त की राशि के अभिसरण के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।



















