जशपुर: जशपुर जिले में घरेलू विवाद में दो सगे बड़े भाई ने छोटे भाई को डंडा से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो सगे बड़े भाई गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला थाना कुनकुरी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोरनेलियुस टोप्पो ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे लोग चार भाई है। सबसे बड़ा भाई फिरदियुस टोप्पो परिवार सहित सागर (म0प्र0) में रहता है, मेरे से छोटा संझला भाई रूबेन टोप्पो परिवार सहित रायपुर में रहता है और मेरा सबसे छोटा भाई प्रभात टोप्पो जिला बल पुलिस में रायगढ जिला में आरक्षक के पद पर कार्य करता था। हमेशा शराब पीने का आदी रहने से नौकरी ठीक से नहीं करता था जिससे करीब 3-4 साल पहले नौकरी छोडकर अपने घर हर्राडांड में आकर परिवार साथ रहता था और रोज शराब पीकर घर में अपने पत्नी व बच्चों के साथ लडाई झगडा व मारपीट करता था जिससे उसके पत्नी व बच्चे डर से उनके रिस्तेदार के घर में रात में सोने चले जाते थे। मृतक के व्यवहार से उसके परिवार के लोग काफी परेशान थे। दिनांक 25.अप्रैल के प्रातः करीब 07 बजे प्रार्थी और इसकी छोटी बहु किराये के गाडी में एक रिश्तेदार के दफन कार्यक्रम में शामिल होने पत्थलगांव बीटीआई चौक के पास गये थे, वहां पर प्रार्थी का संझला भाई रुबेन टोप्पो भी रायपुर से आया था। दफन-कफन करने के बाद रूबेन टोप्पो को साथ लेकर लोग पत्थलगांव से अपने छोटा भाई प्रभात टोप्पो के घर हर्राडांड रात करीब 08ः30 बजे पहुंचे तो इसका बड़ा भाई फिरदियुस टोप्पो पहले से प्रभात टोप्पो के घर में आकर रुका था। हर्राडांड़ पहुंचने के लगभग 5-10 मिनट के बाद छोटा भाई प्रभात टोप्पो नशे के हालत में घर आया।उसी दौरान बड़ा भाई फिरदियुस टोप्पो और संझला भाई रुबेन टोप्पो दोनों मिलकर प्रभात टोप्पो को हमेशा दारू पीकर घर में तमाशा करते हो कहकर डांट-डपट किये, तब प्रभात टोप्पो उनसे अमर्यादित व्यवहार करते हुये मैं पुलिस वाला हूँ मेरे घर में आकर मुझे डांट रहे हो तुम दोनों को अंदर करवा दूंगा कहकर धक्का-मुक्की करने लगा जिससे विवाद बढ़ गया तो फिरदियुस टोप्पो और रूबेन टोप्पो दोनों मिलकर डंडा से प्रभात टोप्पो को उसके घर के सामने आंगन में रात करीब 9.00 बजे मारपीट करने लगे। जिससे उसकी छोटी बहुरिया मारपीट मत करो कहकर बीच-बचाव करने का प्रयास किये किंतु नहीं माने और डंडा से मारपीट करते रहे। डंडा से मारपीट करने के कारण शरीर में दर्द होने से रात में प्रभात टोप्पो पीड़ा से आवाज कर रहा था, बहु ने उसे तेल लगाकर मालिश की किंतु उसका दर्द ठीक नहीं हुआ और सीना व पेट में गंभीर अंदरूनी चोट लगने से रात में बेहोश हो गया। तब प्रार्थी तथा फिरदियुस टोप्पो एवं रुबेन टोप्पो हम तीनों मिलकर मेरा छोटा भाई प्रभात टोप्पो को जिंदा है कहकर उसे रात में ही बोलेरो गाडी में होलीक्रास अस्पताल कुनकुरी लेकर आये जहां डाक्टर द्वारा चेक करने के बाद प्रभात टोप्पो को मृत बताये। फिरदियुस टोप्पो और रूबेन टोप्पो मिलकर डंडा से मारपीट कर मेरा छोटा भाई प्रभात टोप्पो की हत्या किये हैं। जिसके रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में फिरदियुस टोप्पो एवं 2 रुबेन टोप्पो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज का खून लगा डंडा को जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।