बलरामपुर: बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत शराब के नशे में दो युवकों ने दोस्त की हत्या कर तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने दो आरोपी दोस्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
उप पुलिस अधीक्षक रमेश मरकाम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि ग्राम बरियों मंदिरपारा निवासी 18 वर्षीय लल्लू पिता रामलाल जाति गोड 09 दिसंबर को चौकी पहुंच सूचना दिया कि इसके पिता रामलाल गोड 07 दिसंबर को सुबह करीव 11 बजे घर से निकले थे वापस नहीं आए है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंद्रसेन जायसवाल के तालाब के मेड में लुंगी मिला है। चौकी प्रभारी अमित सिंह बघेल ने उच्चधिकारियों को सूचित कर गोताखोर टीम बुलाकर तालाब में तलाश किया गया। तालाब से रामलाल के शव को निकाला गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाया गया था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या करना पाया गया। पुलिस ने मृतक के साथ में शराब पीने वाले ग्राम बरियों मंदिरपारा निवासी 33 वर्षीय प्रेमनारायण उर्फ मोहन पिता मनराखन जाति गोड़ व 28 वर्षीय देवलाल पिता शिवबचन गोड़ को चौकी लॉकर कड़ाई से पूछताछ करने कर हत्या कर तालाब में फेंकना कबूल किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 201, 34 भादवीं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक रमेश मरकाम, चौकी प्रभारी अमित सिंह, हिमेन्द्र कुशवाहा, अभिषेक दुबे, प्रदीप यादव, परमेश्वर साहू, नागेन्द्र पाण्डेय, मनोज लकड़ा, राजू कुजूर आदि उपस्थित थे।