अम्बिकापुर: अम्बिकापुर में मंगलवार की दोपहर किशोरियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. लड़कियां एक-दूसरे गुट की लड़कियों पर इस कदर टूट पड़ीं मानो कोई जीने-मरने का सवाल खड़ा हो गया हो. लगभग 15 मिनट तक दर्जनों की संख्या में किशोरियां बीच सड़क पर एक दूसरे पर डण्डे बरसाती रहीं. तो कोई एक दूसरे का बाल खींचकर जमीन पर पटकता रहा.राहगीर भी बड़े आश्चर्य भाव से इन किशोरियों के बीच सड़क उपद्रव को बस निहारता रहा.कुछ लोग वीडियो बनाने में मशगूल रहे.

बताया जा रहा है कि किशोरियों का पहला गुट ब्रह्मपारा का था, वहीं दूसरा गुट सत्तीपारा का. दोनो मोहल्ले की किशोरियां शहर के ब्रम्हरोड में आमने-सामने आ गईं। बताया जा रहा है कि किसी एक किशोरी ने अपने बायफ्रेंड को दूसरे मोहल्ले की किशोरी के साथ घूमते या बात करते हुए देख लियाबस इतनी सी बात पर दोनो मोहल्ले की दर्जनों युवतियों ने शहर के बीच भीड़भाड़ वाली सड़क पर दोपहर में जमकर बवाल काटा.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!