अंबिकापुर: सरगुजा जिले में थाना उदयपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में ठगी और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में एक नाबालिग बालक समेत दो अंतर्राज्जीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से 02 मोबाइल, 05 एटीएम कार्ड, और 5000 रुपये नगद बरामद किए गए।
सरगुजा जिले के चकेरी गांव में एक 20 वर्षीय युवती, कुमारी सरस्वती, की आत्महत्या और ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतिका के पिता द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसकी लाश केराढोढा जंगल में बरामद की थी। जांच में सामने आया कि मृतिका को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन पर लगातार परेशान कर पैसे भेजने के लिए दबाव डाला जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने संदेहियों की पहचान की और बिहार के बेतिया जिले से एक नाबालिग बालक और 19 वर्षीय सरफराज खान को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।