बलरामपुर: बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने अलग-अलग स्थानों पर दो लोंगो की मौके पर ही मौत हो गई। वही तीन लोग घायल हो गए घायलों को एम्बुलेंस से कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया।

पुलिस ने बताया कि ग्राम खेतली थाना डुमरी झारखंड निवासी 40 वर्षीय मोहन मार पिता शेब्दु मार, 32 वर्षीय
श्रवण कंवर पिता राधा व ग्राम त्रिपुरी निवासी 25 वर्षीय
हीरालाल पिता उमाचरण तीनो बाइक में सवार होकर सुबह बलरामपुर गए हुए थे। बलरामपुर से कुसमी वापस लौट रहे थे गलफुल्ला नदी के पास पहुंचे बारिश शुरू हो गई बारिश से बचने हेतु तीनो सड़क किनारे मिर्ची खेत से लगे झोपड़ी में जाकर बैठे थे।वही झोपड़ी में ग्राम जमहाटी निवासी 54 वर्षीय महरा राम पिता जंगसाय भी बारिश से बचने के लिए झोपड़ी में बैठा था। शाम करीब 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोंग घायल हो गए वही हीरालाल मार की मौके पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया। दूसरी घटना ग्राम पंचायत सोनपुर के बैगापारा निवासी 65 वर्षीय जवाकिम एक्का पिता जोसेफ एक्का दोपहर करीब 2 बजे मवेशी चराने के लिए बांसा नदी के पास गया था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही गुरुवार को वाड्रफनगर क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नाबालिग सहित तीन लोंगो की मौत हो गई थी। चार घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!