सीतापुर/रूपेश गुप्ता: यह मामला थाना क्षेत्र के रजखेता जामझरिया का है संजय कुमार पैंकरा पिता जगदीश पैंकरा के फेसबुक में एक विज्ञापन रिटायर फौजी सोमनाथ साहू के नाम पर आया कि पुरानी मोटर साईकिल का विजनेस करने वाले सम्पर्क करें युवक ने फेसबुक पर बताये गए नम्बर पर सम्पर्क किया उसे अच्छी अच्छी वाहन के फोटो दिखा कर सस्ते दाम बताया गया जिसके चलते युवक ठगों के झांसे में फस गया फिर क्या था ठगों ने 25 से 30 हजार की किस्तो में केनरा बैंक के खाता नम्बर औऱ फोन पे नम्बर पर एक माह के भीतर पुरानी वाहन के साथ डिलेवरी चार्ज इंसोरेन्स के नाम पर दो लाख अस्सी हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिया गया युवक पैसा देता गया जब गाड़ी डिलेवरी की बात करता तो उसे माल डिस्पेच हो गया है कह कर काफी दिनो तक ठगा गया।युवक को जब ठगी का पता चला तो यह बात उसने कुछ दिनों बाद अपने परिजनों को बताई परिजनों ने फेसबुक पर दिए गए नम्बर पर जब समपर्क साधना चाहा तो नम्बर बंद आ रहा था ठगी का शिकार हो चुका युवक ने इस बात की शिकायत थाने में की जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 लगा कर मामले की जांच की जा रही हैं।
इस विषय पर थाना प्रभारी रुपेश नारंग से चर्चा करने पर बताया गया कि ठगों ने युवक को झांसा में लेकर दूसरे ब्यक्ति के नाम पर फेसबुक आईडी बना कर ठगी किया गया है।पुलिस विभाग लगातार गाँव मे चलित थाना लगा कर लोगो को साईबर क्राइम से बचने की अपील कर रहा है फिर भी लोग ठगों के जाल में फस रहे है शिकायत की जांच की जा रही हैं अपराधी जल्द पकड़े जायेगे।