अंबिकापुर।अंबिकापुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य को सारंगगढ़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह से 1 कार, 8 मोबाइल, 23 एटीएम कार्ड, 3 चेक बुक, 6 फर्जी आधार कार्ड, 4 ड्राइविंग लाइसेंस व 39 हजाए रुपए जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

पुलिस ने बताया कि रामध्यान सिंह सिंह पिता इंद्रदेव सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी दर्रीपारा मणीपुर ने 9 जुलाई को थाना मणीपुर आकर केस दर्ज कराया था कि बिलासपुर चौक के स्टेट बैंक के एटीएम में रुपए निकालने पहुंचा तो दो युवक पहले से एटीएम में मौजूद थे। दोनो युवकों ने प्रार्थी को एटीएम से पैसे नही निकलने की बात बताकर मदद करने का झांसा देकर मौका पाकर एटीएम बदल दिए और बाद मे प्रार्थी के जाने के बाद आरोपियों ने प्रार्थी के एटीएम से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 50 हज़ार 755 रुपए प्रार्थी के खाते से आहरित कर लिया गया हैं। पुलिस ने अज्ञात लोंगो के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवीं केस दर्ज कर सीसीटीवी फूटेज के आधार पर धीरू यादव पिता कन्हैया लाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी बारीपुर पोस्ट गौरीगंज थाना अमेठी (उत्तरप्रदेश) व असलम अली उर्फ हैदर पिता रफीक उम्र 40 वर्ष वर्तमान निवासी मुड़ापारा चौकी मानीकपुर जिला कोरबा छ.ग. निवासी रामापुर थाना हतनपुर जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!