सीतापुर/रूपेश गुप्ता: स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों के उपचार में लापरवाही का यह दूसरा मामला मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जमकर हंगामा मचाया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सुर निवासी अविनाश सारथी के दो माह के बच्चे की उपचार के बाद मौत हो गई।पीड़ित पक्ष ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक जे आर कुर्रे ने घर मे उपचार के दौरान बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया था।उपचार के बाद वे बच्चे को लेकर अपने घर जा रहे थे।किंतु घर पहुँचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई।बच्चे मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने चिकित्सक के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगा कर जमकर हंगामा मचाया।बच्चे की मौत के बाद माँ का रो रोकर बुरा हाल है।बच्चे की मौत से दुःखी परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की है।स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में लोगो की उचित ईलाज के अभाव में जान जा रही है तीन दिनों के भीतर यह दूसरी घटना घटी हैं।यहाँ पदस्थ डॉक्टर स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज की बजाय अपने घरों में ईलाज कर मोटी कमाई कमाई करने में जुटे हैं।
इस संबंध में बच्चे का उपचार कर रहे डॉ जे आर कुर्रे से जानकारी लेने पर बताया गया कि बच्चा पहले से बीमार था।जिसका उपचार चल रहा था।तबीयत खराब होने पर परिजन बच्चे को लेकर मेरे पास आये।मैंने उन्हें बताया कि बच्चे को निमोनिया है।इसको स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करके उपचार करना पड़ेगा।पर वे नही माना और उपचार करने की बात कही।मैंने उपचार के दौरान बच्चे को इंजेक्शन लगाया था।