जशपुर: जशपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है। हाल ही में दो कुख्यात पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी शशि मोहन सिंह ने गौ तस्करी को समाप्त करने के लिए सख्त चेतावनी जारी की है।
जनवरी 2024 से अब तक जशपुर पुलिस ने 340 गौवंश को तस्करों से मुक्त कराया है। इस अवधि में गौ तस्करी के 28 मामलों में 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तस्करी में प्रयुक्त कुल 12 वाहनों जिसमें पीकअप-09, छोटा हाथी-02 एवं 01 ट्रक को जप्त कर राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।एसपी श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2023 में फरार चल रहे पांच आरोपियों को भी पकड़ा गया है। बड़े मवेशी व्यापारी जैसे लालखान, तबारक खान, शाहिद खान, आफताब उर्फ आफताब मीर उर्फ शौकत अली ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। कुख्यात मवेशी तस्कर जसिम शाह भी अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हो चुका है।
फिलहाल 2024 में अब तक जशपुर जिले के विभिन्न थानों में गौ तस्करी के 28 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें थाना लोदाम में 05, चौकी मनोरा में 03, थाना नारायणपुर में 06, थाना कुनकुरी में 02, थाना फरसाबहार में 01, थाना तुमला में 03, चौकी सोनक्यारी में 01, थाना बगीचा में 01, थाना बागबहार में 01, थाना कांसाबेल में 01, थाना दुलदुला में 02, चौकी दोकड़ा में 01, और थाना जशपुर में 01 मामला शामिल है।
बड़े गौ तस्कर पहले पीकअप वाहनों से छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके वाहनों के पहियों में कांटा फेंककर पंचर किया और कई गौवंश को मुक्त कराया। निरंतर कार्यवाही से तस्करों ने अपना पैटर्न बदल लिया है और अब जंगलों के रास्ते रात्रि में तस्करी करते हैं। पुलिस ने जंगलों में भी दबिश देकर कई गौवंश को मुक्त कराया है।