बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर – शंकरगढ़ मार्ग में सेवारी ग्राम के पास कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई ।बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
पुलिस ने बताया कि राजपुर-शंकरगढ़ मुख्य मार्ग में ग्राम सेवारी के पास बलेनो कार क्रमांक CG30E3429 और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई।घटना शाम करीब 3 बजे की बताई जा रही है।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखवाया।कार चालाक घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी।