सूरजपुर: सूरजपुर जिले के थाना चंदौरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 1,51,367 रूपये कीमत के अवैध अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त कर एक अन्तर्राज्जीय शराब तस्कर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 29 मार्च के रात्रि में थाना प्रभारी चंदौरा को मुखबीर से सूचना मिला कि वाड्रफनगर तरफ से बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 2867 अम्बिकापुर जाने के लिए निकली है जिसमें भारी मात्रा में मध्यप्रदेश का अवैध अंग्रेजी शराब है। जिसके सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने पर उन्होंने पूर्ण सतर्कता के साथ घेराबंदी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस ने घाट पेण्डारी में घेराबंदी कर बोलेरो वाहन को रोकवाया, गाड़ी रूकते ही चालक भागने का प्रयास किया जिसे तत्परतापूर्वक पकड़ा गया। बोलेरो की तलाश लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब 13 पेटी गोवा, 3 पेटी मेगडावल, 1 पेटी रॉयल स्टेज, 60 नग बीयर, 5 बोतल रायॅल स्टेज, 15 बोतल मेगडावल, 10 बोतल गोवा अंग्रेजी शराब कुल कीमत 1,51,367 रूपये का पाया गया। आरोपी चालक रविशंकर उर्फ रवि गुप्ता से अंग्रेजी शराब के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।

इस पूछताछ पर आरोपी रविशंकर ने बताया कि सत्यनारायण सिंह निवासी उमरौली, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा के आर्डर पर शराब देने जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सत्यनारायण को भी पकड़ा। मामले में अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी रविशंकर उर्फ रवि गुप्ता पिता रामजनम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सुन्दरी, थाना दुद्धी, जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश व सत्यनारायण सिंह पिता टेकराम सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी उमरौली, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, एएसआई कमलाराम केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, प्रमोद लकड़ा, उदय सिंह, रामकुमार पैंकरा, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, सैनिक ज्वाला सिंह, सक्रिय रहे। इसके पूर्व भी 27 मार्च को थाना चंदौरा पुलिस के द्वारा एक कार सहित 7 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 37450 रूपये के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!