जशपुर: जशपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

जशपुर जिले  जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 2 फरवरी को थाना कुनकुरी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (MP 38 ZB 9254) को रोका। मोटरसाइकिल पर एक बड़ा सा बंडल नज़र आया, जो फेरीवालों के सामान जैसा लग रहा था। पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को जितेंद्र सिंह (भोपाल, मध्यप्रदेश) बताया और चतरा, झारखंड जाने की बात कही। जब मोटरसाइकिल में बंधे सामान के बारे में पूछा गया, तो वह घबराकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर पकड़ लिया।  जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो उसमें टीन के डब्बों में भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटे 24 पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 53 किलो था और बाजार मूल्य लगभग 19 लाख रुपये आंका गया। पूछताछ में जितेंद्र सिंह ने बताया कि उसका एक साथी भवानी पवार भी गांजा लेकर आ रहा है और वह नारायणपुर की ओर गया है। 

कुनकुरी पुलिस की सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना पुलिस ने भी रानिकोंबो में नाकेबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल तेजी से आते दिखी, जिसके पीछे कंबल में बंधा एक बड़ा गट्ठा था। पुलिस को देखते ही बाइक चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम भवानी पवार (देवास, मध्यप्रदेश) बताया। जब उसकी मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो उसमें 30 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 73 किलो और बाजार कीमत लगभग 26 लाख रुपये थी।  पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 54 पैकेट, 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कुल बाजार कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई। तस्करी में उपयोग की गई दोनों मोटरसाइकिलें भी जब्त कर ली गई हैं।  जितेंद्र सिंह (34 वर्ष), व भवानी पवार (26 वर्ष),दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कुनकुरी व थाना नारायणपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B)के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!