![Screenshot_2024-08-29-10-44-00-29_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/08/Screenshot_2024-08-29-10-44-00-29_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg?resize=696%2C410&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
यूपी/मैनपुरी। थाना बिछवां के गांव विरायमपुर स्थित एक दो मंजिला मकान का अगला हिस्सा गुरुवार सुबह धंसकने के बाद भरभरा कर ढह गया। इस घटना में मलबे में दबकर तीन महिलाओं की मृत्यु हो गई। एक ही परिवार की तीन बहुओं की मृत्यु से गांव में शोक छा गया है।
गांव विरायमपुर निवासी कौशलेंद्र सिंह ने 15 साल पहले पक्का दो मंजिला मकान बनवाया था। वे अपनी पत्नी, चार पुत्रों, चार पुत्र वधुओं और आठ नाती-नातिन के साथ इसी घर में रहते थे।गुरुवार सुबह परिवार के सभी बच्चे विद्यालय गए थे। कौशलेंद्र और उनकी पत्नी घर के बाहर बैठे थे। तीन पुत्र घर के पिछले हिस्से में थे। जबकि तीन पुत्रवधू अगले हिस्से में खाना बना रही थी। एक पुत्रवधू घर के बाहर मौजूद थी। छोटा पुत्र गांव में गया था।सुबह करीब आठ बजे अचानक मकान का अगला हिस्सा धंसकने के बाद भरभरा कर ढह गया। मकान ढहने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। मकान के पिछले हिस्से में मौजूद तीनों पुत्रों को मलबा हटाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। जबकि कौशलेंद्र की पुत्रवधू नीलम, प्रीती और अनुपम को जब तक मलबे से निकाला गया, तब तक तीनों की मृत्यु हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में शोक छा गया है।