सूरजपुर: शिक्षा की मान्यता को बढ़ाते हुए सूरजपुर जिले के सुप्रसिद्ध तकनीकी कॉलेज शासकीय पॉलिटेक्निक सूरजपुर के इलेक्ट्रिकल विभाग के दो छात्रों का चयन छत्तीसगढ़ की जानी मानी कंपनी  जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ,रायगढ़ ( छत्तीसगढ़) मैं उच्च  पैकेज पर  हुआ है ।

ज्ञात हो कि छात्र अवध साहू एवं छात्रा प्रवीणा अग्निहोत्री दोनों ही इलेक्ट्रिकल विभाग के छठवें सेमेस्टर के छात्र है दोनों का चयन जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ,रायगढ़ में ट्रेनी पद पर हुआ है ,जो एक भारतीय कंपनी है ,भारत कि निजी क्षेत्र का सबसे धनवान इस्पात उत्पादक है एवं छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा निजी बिजली उत्पादक बन चुका है। अवध और प्रवीणा ने उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार मिलने के लिए कॉलेज परिवार, प्लेसमेंट विभाग व विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल का आभार जताया है। इसी प्रकार पॉलिटेक्निक सूरजपुर के दोनों छात्र एवं छात्रा ने बताया की एग्जाम पास  कर प्रक्रिया को पार करते हुए हमने छत्तीसगढ़ की जानी मानी कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी में प्लेसमेंट प्राप्त किया है, इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एनके बुआडे ने छात्र अवध साहु एवं छात्रा प्रवीणा अग्निहोत्री का प्लेसमेंट होने पर बहुत-बहुत बधाई दी और कॉलेज के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अन्य  छात्रों को भी प्लेसमेंट एक से बढ़कर एक कंपनियों में होना है जो संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के हित में किए गए सार्थक प्रयास को दर्शाता है तथा नियोजन की प्रक्रिया उसी क्रम में आने वाले समय में भी कॉलेज के द्वारा जारी रहेगी, इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक मेहता  ने छात्र अवध साहु एवं छात्रा प्रवीणा अग्निहोत्री के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बधाई दी ,दोनों छात्रों ने इस सफलता का श्रेय अपने फैकल्टी मेंबर को और अपने माता पिता को दिया है इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राचार्य एन.के. बुआड़े, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल विवेक मेहता आदि उपस्थित रहे |

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!