
सूरजपुर/दीपेश कुशवाहा: सूरजपुर जिले के गौठान से सौर ऊर्जा पंप, पैनल और स्टाटर चोरी करने वाले दो आरोपियों को चौकी लटोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक नाबालिग बालक भी शामिल है। आरोपियों ने पूछताछ में तीन अन्य चोरी की वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने कुल 96 हजार रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया।
जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2025 को ग्राम लटोरी निवासी धनेश्वर राजवाड़े ने चौकी लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम करसु गौठान से सौर उर्जा पम्प का पैनल स्टाटर की चोरी कर ली गई है। जिसके रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 88/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने चोरी के आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। चौकी लटोरी पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए ग्राम करसु गौठान के पास से हेमसागर प्रजापति व एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए पकड़ा दोनों से सोलर प्लेट काटने का कटर एवं सोलर प्लेट के स्टाटर बरामद किया गया। पूछताछ पर दोनों ने करसु के गौठान से चोरी करना बताया तथा अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर 08 जनवरी 2025 को ग्राम गजाधरपुर निवासी ईश्वर राजवाड़े के खेत में लगे सोलर पंप एवं ग्राम करवां के गांधी पार्क से 04 नग सोलर प्लेट तथा ग्राम सकलपुर थाना भटगांव क्षेत्र के गौठान से 02 नग सोलर प्लेट चोरी करना बताएं तथा ग्राहक ना मिलने से सोलर प्लेट एवं सौर ऊर्जा मोटर पंप को ग्राम संबलपुर चंदौलीडाड में तथा शकलपुर सकरिया में छुपाकर रखना बताया। दोनों के निशानदेही पर 1 नग सौर ऊर्जा मोटर पंप, 6 नग सोलर प्लेट तथा 1 नग स्टार एवं बिजली कटर कीमती 96 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में आरोपी हेमसागर प्रजापति पिता मणिलाल प्रजापति उम्र 18 वर्ष 10 माह निवासी शकलपुर सकरिया थाना भटगांव को गिरफ्तार किया गया वहीं एक नाबालिग बालक को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, पिंगल मिंज, भीख राम भगत, आरक्षक अंबिका सिंह, सोमनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, अनिल शर्मा, मनोज सिदार व भोला केरकेट्टा सक्रिय रहे।



















