अंबिकापुर: सरगुजा जिले दरिमा पुलिस ने सोने के मुहर ठगी के मामले दो महिला को गिरफ्तार किया है व सोने के मुहर बरामद किया हैं।

पुलिस ने बताया कि सरिता सिंह निवासी ग्राम बरगंवा ने रिपोर्ट दर्ज करायया कि दो अज्ञात महिलाएं द्वारा माला, मोहर आदि गूथने कि बात बोलकर के सोने के मोहर के स्थान पर नकली मोहर लगाकर चले गये जिसपर अपराध दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम ममता बाई, मानती बाई दोनों निवासी ग्राम केपी गिरी पारा बताई, एवं आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर महिला का ध्यान भटका कर सोने का मुहर की उठाई गिरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया जिससे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस संपूर्ण कारवाई में थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन,उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णा यादव, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, महिला प्रधान आरक्षक वीना रानी, आरक्षक सुरेश यादव, अनुग्रह तिर्की, संजय केरकेट्टा, इदरीश, धीरज सिंह, महिला आरक्षक ज्योति पैकरा, डोली, रमन मंडल, नितिन सिंह, अनिल लकड़ा, सुमित टोप्पो, अभय चौबे, राजीव एक्का शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!