अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का काला दिन साबित हुआ। चार अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इन हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
खमहरिया में महिला की दर्दनाक मौत
ग्राम खमहरिया में एक बाइक सवार ने सड़क किनारे चल रही 60 वर्षीय सूरजपति को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के कारण महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
डांडगांव में ट्रक ने मचाई तबाही
शाम करीब 6 बजे अंबिकापुर से रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक CG04MB5032) ने NH-130 पर ग्राम डांडगांव मांझपारा में खड़ी बाइक, एक अल्टो कार और दो अन्य बाइकों को टक्कर मार दी। इस दौरान सड़क किनारे बाजार जा रही 52 वर्षीय उमा देवी को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया, लेकिन ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
सेंट्रल बैंक चौक पर युवक घायल
सेंट्रल बैंक चौक के पास एक स्कूटी चालक की लापरवाही से 23 वर्षीय सत्यनारायण, जो अपनी बीमार बहन के लिए खाना लेकर अंबिकापुर जिला अस्पताल जा रहा था, घायल हो गया। उसके दाएं हाथ और पैर में चोट आई है।
अलकापुरी पेट्रोल पंप के पास इनोवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर
शाम 7 बजे अलकापुरी पेट्रोल पंप के पास इनोवा क्रिस्टा (क्रमांक CG15ED7920) ने 28 वर्षीय तिलेश्वर नामक युवक को जोरदार टक्कर मारी। युवक का पैर टूट गया, साथ ही सिर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों बड़े हादसों में शामिल ट्रक और इनोवा को जब्त कर लिया है। खम्हरिया में मृत महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।