सूरजपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस मौके पर किसानों को खरीफ वर्ष 2014-15 और 2015-16 के धान बोनस की राशि वितरित की जायेगी। जिसके तहत खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में सूरजपुर जिले के 18280 किसानों ने 11 लाख 37 हज़ार 648 क्विंटल धान की लंबित बोनस राशि 300 प्रति क्विंटल दर से 34 करोड़ 12 लाख 94 हज़ार रुपये दिए जायेगें। इसी प्रकार खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में जिले से 16160 किसानों ने 10 लाख 21 हज़ार 907 क्विंटल धान के विक्रय पर लंबित बोनस राशि 300 प्रति क्विंटल दर से 30 करोड़ 65 लाख 72 हजार रुपये दिये जायेंगे। इस प्रकार 25 दिसंबर को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले कृषकों को 64 करोड़ 78 लाख 67 हज़ार रुपये बोनस राशि वितरण किया जाएगा।इस अवसर पर जिले में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बोनस वितरण कार्यक्रम स्थलः-
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक परिसर शाखा रामानुजनगर, कृषि उपज मंडी परिसर प्रतापपुर
ऑडिटोरियम सूरजपुर, दुर्गा पन्डाल मेन रोड प्रेमनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भैयाथान तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक परिसर शाखा ओड़गी को निर्धारित किया गया है।