सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: लगातार क्षेत्र अवैध लकड़ी के तस्करों ने अपना जाल बिछा रखा हैं कार्यवाही के अभाव में इन तस्करों के हौसले बुलंद हैं जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा अपने मुखबिरों को इनके पीछे लगाया गया था कल मुखबिरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा पिकप लोड 110 नग अवैध लकड़ी चिरान को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि धरमजयगढ़ की और से एक पिकप अवैध लकडी लेकर तस्कर बेचने के लिए सीतापुर छेत्र में निकले हैं मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा आमाटोली के पास घेरा बंदी कर पिकप क्रमांक cg 13D 1801को पकड़ा और जब पिकप की जांच की तो उसमें 110 नग सरई के अवैध चिरान मिला पुलिस द्वारा लकड़ी लोड पिकप को जप्त कर थाने लाया गया पूछताछ पर वाहन चालक महेन्द्र कुजूर पिता श्याम कुजूर 35,वर्ष बुधनाथ एक्का निवासी भालुमाडा धरमजयगढ़ द्वारा अवैध लकड़ी की तस्करी करना कबूला गया पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 41 1-4 379 लगा कर दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया जप्त लकड़ी की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है।

इस कार्यवाही में ए एस आई आलंगो दास प्रधान आरक्षक रामबचन ,संजीव चौबे,आलोक गुप्ता, दिलशुख राम शामिल थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!