
अंबिकापुर: सरगुजा जिला के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित कुंवरपुर नहर मोड़ के पास रविवार दोपहर करीब 2:15 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक और वेन्यू कार की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को लखनपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में वेन्यू कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार सवार लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, बाइक सवार नर्सिंग (20 वर्ष), निवासी पाख जाम, थाना दरिमा का पैर टूट गया, जबकि दूसरे युवक मोटू को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।



















