अंबिकापुर: उदयपुर मंडल में विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार रेस्ट हाउस में राम जी की भक्तो, भाजपा कार्यकर्ता एवम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओ का राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक दिवस के तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया जिसमें सभी बिंदुओं विशेष ध्यान देके निर्णय लिया गया । मुख्य रूप से ऐतिहासिक रूप से दिवाली की तरह 22 जनवरी को बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओ से अपील किया गया।
इन बिंदु पर की गई चर्चा
देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवाहन एवम विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल के आग्रह से 14 जनवरी से 21 जनवरी तक हर मंदिर देवालय देवगुड़ी की लिपाई पोताई के साथ साफ सफाई करना।
उदयपुर विकासखंड के सभी वासियों को ऐतिहासिक दिवस का आमंत्रण करना एवम बधाई देना ।
भव्य भगवा रैली के साथ सभी कोई एक साथ इस ऐताहसिक प्राण प्रतिष्ठा को एक साथ लाइव प्रकाशन के माध्यम से मिल कर देखे ।
रामचरित मानस, सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ करके 108 बार जाप करना एवम राम भक्ति के स्लोगन जपना
पूरे शहर को सज्जा के दीप जलाके त्योहार मनाए एवम भव्य सुंदर राम नगरी का निर्माण करे ।
सभी युवा वर्ग एवम ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करना सुबह सभी घरों में रंगोली बनाना एवम शाम को लाइट झालर लगाके घरों को जगमक करना।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवम विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करना।
सोशल मीडिया के स्टेटस के साथ रिंगटोन और कॉलर ट्यून लगाकर सभी को आकर्षित करे।
श्री श्याम मंडली भगवाधारी उदयपुर द्वारा खीर का भंडारा करना एवम अनेकों मुद्दो पे चर्चा किया गया।
श्री रामप्रसाद गुप्ता जी ने विस्तार में श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक दिवस की रूपरेखा की जानकारी दिया एवम सभी कार्यकर्ताओ का हौंसला बढ़ाया।
दिनेश साहू ने पूरे ब्लॉक के हर गांव घर में दिया जलाकर दिवाली की तरह त्योहार बनाने के लिए आग्रह किया वही सौरभ अग्रवाल ने 500 साल के प्रतीक्षा के बाद श्री राम मंदिर अयोध्या में निर्माण होने की खुशी में सभी कार्यकर्ताओ से लोगो के उत्साह को उत्सव के रूप बनाने के लिए अपील किया।अनिल सिंह द्वारा सभी कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया एवम सभी से आग्रह किया की इस एताहासिक पल को सब एक साथ मिलकर बनाए।
बता दे की उदयपुर विकासखंड में विश्व प्रसिद्ध रामगढ़ तीर्थ स्थापित हैं और क्षेत्र में काफी उत्साह हैं।इस कार्यक्रम में रामप्रसाद गुप्ता सीताराम जयसवाल अनिल सिंह दिनेश साहू ब्रिज किशोर पांडे चंद्र बसु यादव सौरभ अग्रवाल प्रबोध सिंह दीपक सिंघल कल्पना भदोरिया अंजना गुप्ता सरस्वती पैकरा परमिला पोर्ते सरोज अग्रवाल मधु गुप्ता रामजतन यादव विजय अग्रवाल विकी गुप्ता मनीष बंसल मनबोध सिंह दलेश्वर यादव राजू तिवारी महेश्वर रजवाड़े विजय यादव सावन अग्रवाल अखंड विधायक बुधमोहन सिंह मनी दास विजय पैंकरा मदन रजवाड़े हर्षवर्धन पांडे अमित बारी दूधनाथ यादव अभय रावत एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।