बलरामपुर: सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर राष्ट्र सहित पूरे राज्य में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। सुशासन दिवस के अवसर पर बलरामपुर मुख्यालय के चांदो मोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सामरी विधायक  उद्धेश्वरी पैकरा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से सभी को सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज भारत के प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री का  जन्म दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अटल परिसर का वर्चुअल रूप से भूमिपूजन भी किया।इस अवसर पर गणमान्य नागरिक ओमप्रकाश जायसवाल, उपाध्यक्ष  भानुप्रकाश दीक्षित, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा, जनपद सीईओ  रणवीर साय, सीएमओ  प्रणव रॉय, गणमान्य नागरिक, अधिकारी/कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सामरी विधायक  उद्धेश्वरी पैकरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशासन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री  वाजपेयी का सपना रहा है कि हमारा भारत विकसित हो, शासन की योजनाएं जमीनी स्तर तक होते हुए जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती मनाई जा रही है। स्व. अटल जी ने तीन बार प्रधानमंत्री के दायित्वों का निर्वहन करते हुए भारत को विश्व पटल पर स्थापित में अविस्मरणीय योगदान दिया है। श्रीमती पैंकरा ने कहा कि अटल जी ने हमेशा सभी को एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनने के बाद विकास कार्यों में तेजी आई है। आज अटल जी के सुशासन के विचारों को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं। श्रीमती पैकरा ने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत पिछड़ी जनजातियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में विकास का काम हो रहा है। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी बधाई देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया।

कलेक्टर  राजेंद्र कटारा ने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि विकास केवल सड़कों, पुलों या इमारतों के निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें प्रत्येक व्यक्ति का सर्वांगीण विकास भी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन का अर्थ है एक ऐसी पारदर्शी, उत्तरदायी और प्रभावी शासन व्यवस्था, जो सभी नागरिकों को समान अवसर प्रदान करे और उन्हें अपने अधिकारों का पूर्ण उपयोग करने में सक्षम बनाए। सुशासन का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं और सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित हो। कलेक्टर ने कहा कि हमारा जिला प्राकृतिक विविधता और कृषि अनुकूल जलवायु से समृद्ध है। कई किसान आधुनिक तकनीकों और नवाचारों को अपनाकर उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। जिले के समग्र विकास के लिए जनजागरूकता और जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक हैं। कलेक्टर ने जिले के विकास में सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की और कहा कि योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में जनता का सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस दौरान विधायक  ने चांदो चौक में तीस लाख रुपये की लागत से बनने वाले अटल परिसर का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में स्वच्छाग्रहियों को सामग्री वितरण एवं सफाई कर्मियों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।सुशासन दिवस के अवसर पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ  रेना जमील के नेतृत्व में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में अटल चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!