कुसमी/ अम्बिकेश गुप्ता : नगर पंचायत कुसमी में अध्यक्ष गोवर्धन राम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में आज शुक्रवार 11 अगस्त की सुबह 12 बजे नगर पंचायत के सभाकक्ष में सम्मिलन बुलाया गया था। सभी पार्षद व राजनीतीक पार्टीयों से जुड़े लोग इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय के सामने बैठकर परिणाम जानने एकत्र रहें. इसी बिच नगर पंचायत कुसमी के वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बचाई जा सकी. और अंततः नपं कुसमी अध्यक्ष की कुर्सी पर अध्यक्ष स्थिर रह गए. अध्यक्ष गोवर्धन के पक्ष में कुल 6 मत प्राप्त हुवें वहीं विपक्ष में 9 मत प्राप्त हुवें. उधर नगर में पार्षदों के एकता पर सवाल खड़ा तो ही रहा हैं. तो वहीं दूसरी तरह जित के जश्न में अध्यक्ष के समर्थको ने नगर में रैली निकाल कर जित का परचम लहराया हैं.