अंबिकापुर: सरगुजा के शराब दुकानों के किनारे चल रहे अवैध अघोषित चखना सेंटरों पर प्रशासन ने नकेल कसने का जिम्मा अब जिला प्रशासन ने उठा लिया है, आज देर शाम जब सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा खैरबार धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के लिए निकले तो रास्ते में गाड़ाघाट शराब दुकान के पास अघोषित रूप से चल रहे चखना सैंटरो में कुछ शराबियों पर उनकी नजर पड़ी शराबियों द्वारा अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटरों में बैठकर शराब सेवन किया जा रहा था। इसे देखते ही सरगुजा कलेक्टर ने नायब तहसीलदार किशोर वर्मा को शराब दुकान के पास स्थित अघोषित चखना सेंटरो और ठेलों को वहाँ से त्वरित रूप से हटाने के निर्देश दिए। जिसके बाद नायब तहसीलदार एवं प्रशासनिक टीम द्वारा गाड़ाघाट स्थित मदिरा दुकान के पास स्थित अघोषित सेंटरों को हटा दिया गया है ।साथ ही वहां पर चखना सेंटर चलाने वालों को हिदायत भी दी गई है कि अब वह दोबारा ऐसा करते हुए पाए जाएंगे तो उन पर फाइन के साथ साथ अपराध दर्ज कर उचित कार्यवाही भी की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!