{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"effects":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

बलरामपुर/राजपुर/बरियों।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत भेस्की गांव में अनियंत्रित होकर बाइक मिल के पत्थर से टकरा गई। बाइक चालक सहित बाइक पर पीछे बैठे श्रमिक घायल हो गए। दो घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंचा दोनो घायलों को उपचार के लिए बरियों अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया। एक श्रमिक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि ग्राम दरभंगा निवासी 26 वर्षीय रजब अली पिता मुस्ताक अली व ग्राम भिलाई निवासी 25 वर्षीय देवप्रकाश सिंह पिता पारसनाथ सिंह दोनो एक स्थानीय क्रेशर में श्रमिक का कार्य करते थे। दोनो बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएच 8696 में सवार होकर सीमेंट लेने बरियों जा रहे थे। भलाई के पास दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक अनियंत्रित होकर मिल के पत्थर से टकरा गई दोनो घायल होकर सड़क जा गिरे।

गांव के ग्रामीणों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस दो घंटे बाद पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनो घायलों को उपचार के लिए बरियों अस्पताल लाया,चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के साथ स्थित गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया। बाइक चालक रजब अली ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। देवप्रकाश सिंह को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!