सूरजपुर: लाभार्थी महासंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत खरसुरा में रखा गया था जिसमें भाजपा पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए जिसमें केन्द्र सरकार की योजनाएं के लाभार्थियों से सम्पर्क कर उनका अनुभव लिया।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बृजलाल टेकाम सहित अन्य पदाधिकारियों ने लाभार्थी सूची लेकर ग्रामीणों से डोर टू डोर घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति से मुलाकात करते हुए भाजपा सरकार से लाभान्वित हुआ हो केंद्र सरकार या राज्य सरकार से कोई भी किसी प्रकार से कोई भी योजना से लाभ मिला हुआ व्यक्तियों से एवं उनके परिवार से मुलाकात कर पदाधिकारी मुलाकात करते हुए मोदी की गारंटी के तहत मोदी जी का पत्र,कैलेण्डर,हमारा संकल्प विकसित भारत डायरी वितरण किया गया एवं एक बार फिर से मोदी सरकार का नारा के साथ वोट देने की अपील करते हुए दिखाई दिए।
इस दौरान दुर्गा गुप्ता ने बताया कि ऐसा कोई घर नहीं जो केन्द्र सरकार की योजनाएं का लाभ न मिला हो आमजन को उज्ज्वला गैस, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड मुफ़्त राशन व अन्य योजना के माध्यम से लाभान्वित किया गया है कार्यक्रम में संजय मानिकपुरी, मनबोध पैकरा, संजय जायसवाल, छक्केलाल,अशोक, रामदेव,दीपक व अन्य लोग मौजूद रहे।
उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण का भूमिपूजन
कार्यक्रम के दौरान ही नवीन स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र खरसुरा के निर्माण कार्य के भूमि पूजन भी किया गया ज्ञात हो के उप स्वास्थ्य केंद्र को गांव से बाहर बनाया जा रहा था लेकिन सरपंच व जन प्रतिनिधियों के विरोध के उपरांत आवेदन स्थान परिवर्तन के लिए कलेक्टर रोहित व्याश को देकर अवगत कराया गया था कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल रोक लगा दी और ग्रामीणों की इच्छा अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कराई जाने की निर्देश जारी किए गए थे