सूरजपुर: कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं ज़िला पंचायत सीईओ राहुल देव के मार्गदर्शन पर हेल्प ऑन व्हील्स अभियान अंतर्गत पहले ही दिन रात 10ः00 बजे से सुबह 5ः30 बजे तक कुल 30 कंबल का वितरण किया गया।इस दौरान वितरण टीम द्वारा ग्राम पंचायत कुरुंवा ,महुआ पारा ,बाज़ार पारा सूरजपुर, देवनगर ,ग्राम साल्ही रामानुजनगर इत्यादि जगहों पर जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण किया गया। बलविंदर बिंखवाड़े ग्राम पंचायत कुरुवा के द्वारा हेल्प ऑन व्हील्स के हेल्प नंबर पर संपर्क कर गर्म कपड़े की आवश्यकता बताई गई जिस पर हेल्प ऑन व्हील्स टीम द्वारा निराश्रित वयोवृद्ध महिला जगोली बाई, बैरी बाई और फुलमतिया को उनके घर पहुंचा कर गर्म कपड़े दिया गए।


बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया कंबल दान-

एक कदम सहायता की ओर हेल्प ऑन व्हील्स के तहत सभी अधिकारियों कर्मचारियों वरिष्ठ नागरिकों, समाज सेवकों, व्यवसायिक संस्थानों द्वारा ठंड एवं शीतलहर के बचाव के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाकर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया जा रहा है इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सूरजपुर के शाखा प्रबंधक द्वारा कंबल दान किया गया मदद की इसी कड़ी में नरेश अग्रवाल द्वारा अट्ठारह टोपी , सतीश अग्रवालवैष्णवी कलेक्शन द्वारा तीन इनर,6 स्वेटर, न्यू दुर्गा वस्त्र आंगन द्वारा भी इनर दान किया गया है । भैयाथान एसडीएम एवं जनपद सदस्य, सरपंच द्वारा गोविंदगढ़ में विधवा महिलाओं को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें कंबल प्रदान किया गया है।

गौरतलब है की जिला प्रशासन के द्वारा ठंड एवं शीतलहर के बचाव के लिए हेल्प ऑन विल्स के तहत जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल दान करने अपील नागरिकों से की है। दिन प्रतिदिन सभी नागरिकों द्वारा मदद के हाथ बढ़ाया जा रहा है। हेल्प ऑन व्हील्स के सदस्यों के द्वारा निरंतर विभिन्न दुकानों एवं अधिकारियों कर्मचारियों से संपर्क कर अधिक से अधिक गर्म कपड़े एवं अन्य सामग्री के मदद के लिए संपर्क किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!