बलरामपुर: जिले में महिलाओं को रोजागर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्व-सहायता समूहों को मल्टीएक्टिविटी के तहत् रोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने घर के काम काज के साथ ही परिवार को भी आर्थिक सहायता दे सके।

इसी कड़ी में विकासखण्ड बलरामपुर ग्राम भेलवाडीह के गौठान में गंगा स्व-सहायता समूह की महिलाएं मल्टिएक्टीविटी के तहत् गौठान में उपलब्ध भूमि में सामुदायिक बाड़ी अंतर्गत सब्जी उत्पादन कार्य कर रही है। समूह की महिलाओं को उद्यान विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया गया। गंगा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि गौठान के सामुदायिक बाड़ी में 1 एकड़ भूमि पर भिंडी, लौकी, करेला की सब्जी लगाई है। समूह के सदस्यों ने बताया कि द्वारा सब्जी उत्पादन कार्य हेतु उद्यान विभाग एवं एनआरएलएम द्वारा दिये गये तकनीकी सलाह अनुसार उन्नत विधियों, ड्रीप सिस्टम, मल्चिंग का उपयोग करते हुए सब्जी उत्पादन कार्य किया जा रहा है। समूह की महिलाएं सामुदायिक बाड़ी में लगाये गये सब्जी का विक्रय स्थानीय बाजार में करते है। महिलाओं ने बाड़ी में 3 हजार रुपये की लागत से लौकी 600 किलो, भिंडी 150 किलो और करेला 200 किलो की पैदावार होने के साथ ही 20 हजार रूपये तक का सब्जी विक्रय की उम्मीद रखी हैं। समूह की महिलाओ का कहना है कि सदस्यों को हरी सब्जी बाजार से खरीदने की आवश्यकता नहीं होती और वे बाड़ी से ही अपने द्वारा उत्पादन किये गये सब्जी का उपयोग करते हैं जिससे उन्हें एक तरह से बचत भी हो रही है। इसके लिए समूह की महिलाएं जिला प्रशासन को सब्जी बीज निःशुल्क उपलब्ध करने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!