कोरिया: कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कृषकों के मध्य किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कैम्पेन के अंतर्गत जिले के सभी सहकारी समितियों में ‘‘फसल बीमा पाठशाला‘‘ का आयोजन दिनांक 25 अप्रैल से 01 मई 2022 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों को फसल बीमा के प्रावधान, महत्व, लाभ एवं बीमा संबंधी जानकारी से जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को कृषि विज्ञान केन्द्र, सभी जनपद मुख्यालयों, सहकारी समितियों तथा सभी ग्राम पंचायतों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10.30 से किया जाएगा। इस दौरान वेबकास्ट के माध्यम से कृषकों को केन्द्रीय कृषि मंत्री का कार्यक्रम दिखाया जाएगा। वेब कास्टींग की व्यवस्था सी.एस.सी. द्वारा सभी ग्राम पंचायतोें एवं सहकारी समितियों में की जाएगी। उन्होंने जिले के किसानों से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में भाग लेकर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने की अपील की है।