
अंबिकापुर। छ.ग़.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा के बैनर तले शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीदों के नाम उदयपुर, लखनपुर, सीतापुर, अंबिकापुर के पत्रकार व नगर के वरिष्ठजनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान अमर शहीद राजगुरु, भगत सिंह व सुखदेव के छायाचित्र में पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित किया गया और एक मिनट का मौन धारण कर कैंडल मार्च जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर भारत माता की जय जयकार व स्वतंत्रता सेनानी वीर महापुरुषों की “अमर रहे की नारे” लगाए गए। इस मौके पर उदयपुर में सरगुजा जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया गया यहां मां भारती के चरणों में अपना सर्वत्र निछावर करने वाले महान क्रांतिकारी वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश को आजाद कराने में अपनी जान की फिक्र किए बिना लड़ाई लड़ी है। उनके नाम से अंग्रेज भी थर-थर कांपने लगे थे। ऐसे वीर सपूत का जन्म देश के लिए घरों की बात है। कन्हाई राम बंजारा ने कहा सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीदों के शहादत दिवस पर कहा युवाओं में जोश जज्बा और जुनून होती है हमारे देश के युवा सेनानियों ने अपनी जज्बा से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए तब कहीं अंग्रेज देश छोड़कर भागे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, कन्हाई राम बंजारा, राधेश्याम जायसवाल, ललन सिंह ध्रुवे, शिवशंकर गोस्वामी, वरिष्ठ नागरिक आचार्य राम प्रसाद गुप्ता, बसंत सिंह, मनीष बंसल, दीपक सिंघल, आशीष बंसल, अजय बारी, रविन्द्र अग्रहरी, सूरज कुशवाहा, राजीव चंदेल, मधु गुप्ता, पुष्पलता गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण रहे।
सरगुजा जिला के उदयपुर में जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में, लखनपुर में धर्मेंद्र झारिया के, सीतापुर में रोशन सोनी के व अंबिकापुर में काजल यादव के नेतृत्व में वीर महापुरुषों का श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर सामूहिक कैंडल मार्च से श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को अमर शहीदों की स्वतंत्रता सेनानी कार्यों को स्मरण कर उनके देश प्रेम जीवनी को बताया।