सूरजपुर: सूरजपुर जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संवेदीकरण करने,उनके व्यक्तित्व विकास,गुरुजनों व छात्रों से बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से ‘‘भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि‘‘ जिला प्रशासन सुरजपुर द्वारा अभिनव पहल के तहत 21 दिसंबर को प्रतापपुर कन्या स्कूल में छत्राओं का प्रेरणा संवाद का कार्यक्रम रखा गया है। इसके माध्यम से कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह सीधे छात्राओं से संवाद स्थापित करेंगे ।गौरतलब है कि जिले के युवाओं को कैरियर के प्रति जागरूक करने,उनको प्रेरित करने भविष्य की संभावनाओं को तलाशने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके तहत 3 दिसंबर 2021 को जिले के समस्त हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक, कॉलेज के प्राचार्य से चर्चा कर कैरियर संवाद, प्रेरणा संवाद ,मानसिक संवाद, आभासी संवाद ,विषय संवाद, विद्या संवाद जैसे विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है इसी कड़ी में इस कार्यक्रम के तीसरे चरण में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के द्वारा प्रतापपुर कन्या स्कूल की छात्राओं से संवाद किया जा रहा है। इस कार्यक्रम हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर दीपिका नेताम, जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया, जिला श्रम अधिकारी घनश्याम पाणिग्रही ,जिला शिक्षा अधिकारी, हीना नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन का दायित्व सौंपा गया हैं।