सूरजपुर: राधा गोविंद मंदिर कमलपुर सिलफिली में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 24 जोड़े का सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। प्राथमिक शाला से पूरे गाजा बाजा के साथ बारात निकाला गया विवाह स्थल पर पहुंचे दूल्हे लोगों का स्वागत परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक और आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक व बाराती सभी ने नृत्य के साथ नव जोड़ों का स्वागत किया तथा अतिथियों के द्वारा नव युगल जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य माहेश्वर पैकरा, लक्ष्मी रजवाडे, गीता जायसवाल, भगवती रजवाडे, गोवर्धन, अर्जुन देवांगन, काजल तपन सिकदार, ओम प्रसाद सिंह, राम चन्द्र यादव, डॉक्टर गणेश, सुखदेव मंडल, अनिल, माखन राय, नूतन, सरपंच कमलपुर, गणेशपुर, सिलफिली व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 24 जोड़े का सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विवाह में अति पिछड़ी जनजाति पंडों समाज के 3 जोड़े भी शामिल हुए। विवाह कार्यक्रम मे नव युगल जोड़ों को आलमारी, पेटी, बर्तन, कपड़ा, टेबल, पंखा, चांदी का मंगलसूत्र, अंगुठी, बिछीया, गद्दा, चादर, तकिया और एक हजार रुपये प्रति जोड़ा को प्रदान किया गया। विवाह हिन्दू धर्म रीति से आयोजित कराया गया।
कार्यक्रम मे प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी गौरव सिंह, परियोजना अधिकारी प्रतापपुर, रामानुजनगर, प्रेमनगर समस्त पर्यवेक्षक आँगन बाड़ी कार्यकर्ता और विभाग के समस्त स्टॉफ उपस्थिति थे, आभार प्रदर्शन परियोजना अधिकारी के द्वारा किया गया।