अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बलरामपुर कलेक्टर रिमिजुयुस एक्का के निर्देश लगातार ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन जारी हैं जिसके तहत मंगलवार को जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत बांटा व सामरी में शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुवें योजनाओं का लाभ लेने जागरूक किया गया।
सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बांटा में सुबह 11 बजे तथा दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत सामरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगे रथ का ग्रामवासियो ने ढ़ोल – नगाड़े के साथ स्वागत कर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना जनपद पंचायत कुसमी के पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह के उपस्थिति में सभी ग्रामवासियों ने किया. ग्राम पंचायत बांटा में पंचायत भवन के पास व ग्राम पंचायत सामरी में स्कुल खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम सभा में तब्दील हो गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह सहित पहुचे अन्य अतिथियों का ग्राम वाशियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया.
अतिथियों के स्वागत के बाद विद्यादायनी माता सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प चढाकार पूजा अर्चना कर सभी ने मिलकर सरस्वती माता का वंदना किया. तत्पश्चात ग्राम पंचायत सरईडीह के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर ग्राम वाशियों का ध्यान आकर्षित कराते हुवें नृत्य के साथ – साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. वहीं ग्राम पंचायत सामरी में लोक नृत्य गीत गाकर सलामती का हाल – चाल लिया गया. साथ युवाओं ने आँक्सीजन पर नाटकीय प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को पेड़ – पौधे का संरक्षण किए जाने प्रेरणा दिया.
उक्त शिविर में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्टॉल लगाकर आयुष्मान भारत पंजीयन, ग्रामीणों का परीक्षण, दवा वितरण कर राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचारित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने ग्रामीणों से आवेदन लिया गया तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उक्त दोनों ग्राम पंचायतो में पहुचे रथों में लगी एलईडी के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया. साथ ही साथ विकसित भारत के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया.
इस अवसर पर ग्रामीणों के बिच पहुचे पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुवें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हित पर ग्रामीणों को दिलाए जा रहें योजनाओं का लाभ व चल रहें कार्य को बताया. आगे उन्होने कहा आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रथ यात्रा आप सभी के बिच पंहुचा हैं. इसके उद्देश्य को सभी समझे तथा योजनाओं का लाभ लें. महिलाओ के हित में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहें कई कार्यों को गिनाते हुवें महिलाओं के सम्मान में कई बातों का बथान किया. हर पंचायत में लगाकर पंचो को ग्रामीणों को लाभ दिलाने की अपील करने वाले जन्मजय सिंह ने उक्त दोनों पंचायतों में पंचो को ईमानदारी से गांव के गली – मोहल्ले में ग्रामीणो की मदद करने अपील किया. तथा उन्होने इस दौरान संस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को नगद पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया.
ग्राम पंचायत बाटा की सरपंचा सविता नगेसिया ने ग्रामीणों को योजनाओं को लेने प्रेरित कर कहा आप सभी समय निकालकर हर तरह के बैठक में उपस्थित रहें जिससे हर तरह की जानकारी मिलते रहेगी. जानकारी लेकर योजनाओं को पाना ही जागरूकता का पहचान हैं.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बाटा व सामरी में गांव के वरिष्ठ रामानंद यादव, मथुरा प्रसाद गुप्ता, रामलाल गुप्ता, सीताराम यादव, भाजपा नेता राकेश भारती, जहरुल अंसारी, ज्ञानी यादव, भोला यादव, अर्जुन यादव, मनी यादव, लक्ष्मण यादव, ग्राम पंचायत बाटा सरपंचा सविता नगेसिया, उप सरपंच युसूफ खान, ग्राम पंचायत सामरी सरपंच भगमनिया सिंह , उपसरपंच बिंदेश्वर यादव, सामरी सचिव ओमप्रकाश यादव, बाटा सचिव मुनेश्वर, संकुल प्रभारी रुदेश्वर यादव, नंदकुमार गुप्ता, विवेक यादव सहित ग्राम वासी उपस्थित थें।