अनैतिक गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा रखी जा रही पैनी नजर
अंबिकापुर:सरगुजा जिले में जिले मे आदर्श आचार संहिता के लागु होते ही जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता को जिले मे प्रभावी रूप से लागू करने हेतु तत्परता के साथ कार्यवाही की जा रही हैं, जिला मुख्यालय के साथ साथ जिले के बाहरी क्षेत्र मे भी प्रशासन एवं पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराई जा रही हैं जिससे आमनागरिकों को आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान किया जा सके।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के सतत मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर कुंदन कुमार पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शहर के बाहरी छेत्रो मे देर शाम सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च निकला गया।
अपर कलेक्टर ए.एल. ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार के नेतृत्व मे संयुक्त टीम गांधीनगर थाना से गांधीनगर सब्जी बाजार होते हुए पटेलपारा चौक, नवापारा चौक, बीटीआई मैदान के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः गांधीनगर थाना पहुंची, संयुक्त टीम लगातार फ्लैग मार्च कर जिले के प्रत्येक क्षेत्रों मे अपनी उपस्तिथि दर्ज कर असामाजिक तत्वों एवं अनैतिक गतिविधियों मे संलग्न व्यक्तियों को कड़ा सन्देश दिया जा रहा हैं, एवं आदर्श आचार सहिता के दौरान किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधिया होना पाये जाने पर सख़्ती के साथ वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी जा रही हैं।
फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासनिक टीम एवं पुलिस टीम द्वारा आमनागरिकों, युवाओं, सीनियर सिटीजन एवं नये वोटरो को मतदान हेतु आगे आने एवं बढ़ चढ़कर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मे पुलिस जवान शामिल रहे।