सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की बीएससी प्रथम वर्ष के नियमित छात्र छात्राओं को पर्यावरण प्रोजेक्ट के तहत सारासोर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण में संस्था के प्राचार्य शाशिमा कुजूर के मार्गदर्शन एवं डॉ रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में विद्यार्थियों को सारासोर के धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराया गया ।इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं धार्मिक तथा पुरातात्विक पर्यटन स्थलों के बारे में जानना है। यहां के महानदी का बहता निर्मल जल और यहां के प्राचीन शिव मंदिर , राम-सीता वन गमन , जैव विविधता तथा पारिस्थितिक तंत्र को विस्तार से के बारे में छात्रों को जानकारी दिया गया प्रदान पर्यावरणीय शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के 70 विद्यार्थियों ने धार्मिक एवम पर्यावरण के बारे में जानकारी एकत्रित किया। इस भ्रमण में महाविद्यालय के सहयोगी शिक्षक कु अरुणा प्रधान, कु नीलम पैंकरा,सुनील दास, देवानंद सिंह आदि शिक्षकों का योगदान रहा।