.प्रदेश अध्यक्ष अमित ने कहा- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शर्मा की गिरफ़्तारी और रातो-रात गुपचुप रायपुर सेंट्रल ज़ेल लाना प्रदेश सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध के एजेंडे का हिस्सा
.0 प्रदेश सरकार और मंत्री के दबाव में पुलिस प्रशासन कवर्धा हिंसा के मूल आरोपियों के बजाय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति दुर्लक्ष्य करके उन्हें प्रताड़ित करने पर आमादा

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा की गिरफ़्तारी और रातो-रात कवर्धा से गुपचुप तौर पर रायपुर सेंट्रल ज़ेल लाए जाने को प्रदेश सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध के एजेंडे का हिस्सा बताया और कहा है कि सांप्रदायिक तुष्टिकरण की आड़ में प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ में साम्प्रदायिक व सामाजिक सद्भाव बहाल करने बजाय आग में घी डालने का कृत्य कर रही है। श्री साहू ने कहा कि श्री शर्मा समेत ज़ेल में निरुद्ध सभी निर्दोषों की नि:शर्त रिहाई के लिए अब भाजयुमो सड़क पर उतरकर प्रदेश सरकार के नापाक सियासी मंसूबों को बेनक़ाब करेगा।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू ने सवाल किया कि आख़िर प्रदेश सरकार की शह पर क़ानूनी नुमाइंदों को रात 01 बजे श्री शर्मा को रायपुर के सेंट्रल ज़ेल में दाख़िल कराने की कौन-सी अपरिहार्यता महसूस हुई? प्रदेश सरकार के राजनीतिक दुराग्रह और उसके दबाव में पुलिस प्रशासन व क़ानून के नुमाइंदों द्वारा जिस तरह कवर्धा मामले पर गंदी सियासत की जा रही है, उससे प्रदेश सरकार की इस मामले में बदनीयती साफ़ नज़र आ रही है। श्री साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में संघ-परिवार और भाजपा को ग़लत ढंग से लांछित कर कट्टर साम्प्रदायिकता को संरक्षण देने के साजिशाना हथकंडे अपना रही है और बहुसंख्यक हिन्दू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है। श्री साहू ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार और उसके एक मंत्री के दबाव में पुलिस प्रशासन कवर्धा की सांप्रदायिक हिंसा के मूल आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति दुर्लक्ष्य करके उन्हें प्रताड़ित करने पर आमादा है। धर्म विशेष के लोगों को राजनीतिक व प्रशासनिक स्तर पर सत्तावादी संरक्षण देकर हिन्दुत्व के कुचलने पर उतारू सरकार की हर दमनात्मक कार्रवाई का माक़ूल ज़वाब सड़क की लड़ाई लड़कर भाजयुमो देगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!